रिपोर्टर – मुकेश पाराशर
(जिला-शाहपुरा भीलवाड़ा)
महुआ मंडल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के मन की बात को सुना
मांडलगढ़ – आज दिनांक 29.9.2024 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ no 129, पर कार्य कर्ता बंधू के साथ श्रवण किया और संपर्क कर भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की और भाजपा के सदस्य बनाए बूथ संख्या 129,मंडी गुसाई, और बूथ संख्या 128,त्रिवेणी, पर संपर्क कर भाजपा के सदस्य बनाए गए कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष, और पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री हरीश जी भट्ट, मंडल अध्यक्ष सांवर मल रेबारी, अधिवक्ता श्री गोपाल जी सोनी, अनिल जी धाकड़, प्रभु जी जाट, प्रेम जी विश्नोई, राहुल लक्ष कार, भोपाल पूरी, शंकर पूरी, राम पूरी, राधे श्याम पूरी, आदि भाजपा के कार्य कर्ता बंधू उपस्थित रहे !



















Leave a Reply