Advertisement

टेकरी की तलहटी में प्रसाद दुकानदारों को जबरन हटाने की कोशिश

न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना

टेकरी की तलहटी में प्रसाद दुकानदारों को जबरन हटाने की कोशिश
पूर्व नपाध्यक्ष सहित दबंगों पर लगे गुंडागिर्दी के आरोप, मौके पर पहुंचे
सीएसपी

खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से

गुना शहर का प्रसिद्ध हनुमान टेकरी धाम के तलहटी में प्रसाद की दुकान लगाने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों से यहां खदेडऩे की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रसाद दुकानदारों ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सलूजा, अस्सू जैन सहित अन्य पर लोगों पर जबरन गुंडागिर्दी कर यहां से हटवाने की साजिश के आरोप लगाए। रविवार को यहां हंगामा बढ़ता देख मौके पर सीएसपी, कैंट टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इस संबंध में सीएसपी को दिए आवेदन में दुकानदारों ने बताया कि वह लगभग 35-40 साल से हनुमान टेकरी पर प्रसाद की दुकान लगा रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट को हर मंगलवार को रसीद कटवा रहे है। समिति वालों का यह कहना है कि आप लोगों को दुकान नहीं हटाना है। हम लोग आपके साथ है।

 

कोई भी आपसे जबरदस्ती दुकान हटाने की बोले तो दुकान हटाना नहीं है। लेकिन रविवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा एवं उसके साथ अस्सू जैन सहित एक-दो अन्य प्रोपर्टी डीलर अपने 30-40 अज्ञात गुड़ों के साथ यहां पहुंचे। यहां वह जबरदस्ती दुकान हटाने लगे एवं मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान इन लोगों ने धमकी दी कि यदि तुम लोग दिन में दुकान पर रहोगे तो रात में हटवा देंगे। घटना की जानकारी मीडिया को लगते ही मौके से यह लोग भाग खड़े। जिसके बाद प्रसाद दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर सीएसपी, कैंट टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। यहां प्रसाद दुकानदारों ने सीएसपी को आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मांग करने वालों में सुभम प्रजापति, भोला नामदेव, किरण नामदेव, रेखा प्रजापति, गुड्डा प्रजापति, पवन नामदेव, गुडडा नामदेव, कैलाशी प्रजापति, सचिन प्रजापति, बालो प्रजापति, पष्णु प्रजापति, राधा प्रजापति, आरती प्रजापति, राकेश नामदेव, रानू नामदेव, लक्की नामदेव, सीताराम प्रजापति, मोनू प्रजापति, भूरा प्रजापति, राजू प्रजापति, कुसुम नामदेव, सुमन नामदेव, सोनू कुशवाह, कैलाशी प्रजापति, पवन नामदेव, हेमंत प्रजापति सहित दर्जनों प्रसाद दुकानदार हैं। खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!