Advertisement

महराजगंज में जिला पंचायत की बैठक में हंगामा , भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़े।

www.satyarath.com

• महराजगंज में जिला पंचायत की बैठक में हंगामा , भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़े।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

महराजगंज में जिला पंचायत की बैठक हो और उसमें हंगामा न हो, ऐसा तो संभव नहीं है।आज एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ़ा महराजगंज जिला पंचायत।प्राप्त जानकारी मुताबिक जिला पंचायत सदस्यों को इस बात पर एतराज था कि,स्पष्ट शासनादेश के बावजूद मीटिंग में पदेन सदस्य के प्रतिनिधि क्यों बैठे हैं।

जब परिचय बारी आयी,तब मामला और बढ़ गया। 

www.satyarath.com

फरेन्दा से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने मंत्री प्रतिनिधि के रुप में बैठे जगदीश मिश्रा से सवाल पूछा आप कौन हैं…? तब जगदीश मिश्रा ने कहा…मुझे तो पूरा जिला जानता है। बस इसी बात पर तो हंगामा बढ़ गया। सत्तारुढ़ दल के एक विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप ये सब न बतायें स्पष्ट रुप से अपना परिचय बतायें।

www.satyarath.com

इसके बाद इनकी उपस्थिति को लेकर जब प्रश्न खड़ा हुआ तब सत्तारुढ़ दल के एक वरिष्ठ विधायक ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इस बार बैठक में आ गए हैं तो उपस्थित रहने दीजिये, आगे से ए नहीं आयेंगे।इसके बाद दूसरा विवाद बजट के आवंटन को लेकर शुरु हुआ।

एक विधायक ने कहा कि यदि 60 करोड़ का बजट आता है तो अधिकांश वार्ड में सिर्फ 10 से 15 लाख रुपए ही दिया जाता है। जबकि चहेतों के वार्ड में मनमाने तौर पर मानक से अधिक बजट दे दिया जाता है।

यह मनमानापन क्यों? 

www.satyarath.com

इसके बाद एक दूसरे विधायक आगबबूला हो गये और देखते ही देखते बैठक में दोनों विधायकों के बीच जमकर गर्मा-गर्मी और तीखी नोंक झोंक शुरू हो गयी। किसी तरह एक तीसरे विधायक ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

सत्यार्थ वेब न्यूज

अनूप कुमार मद्धेशिया

पनियरा/महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!