रिपोटर-यश सिंह की रिपोर्ट
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। चोरी की दो भैंस एक पिकअप वाहन के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही।कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम हाता पुरवा निवासी कमलेश वर्मा के दरवाजे पर बंधी भैंस शुक्रवार की रात चोरों ने खोलकर गायब कर दिया।शनिवार को भोर पहर कमलेश भैंस गायब देखकर हक्का-बक्का रह गया।इसके बाद उसने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों के साथ भैंस की तलाश शुरू कर दिया।भैंस के पैरों के निशान के सहारे गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सिरौलीगौसपुर के पास एक जगह भैंस बांधे जाने की निशानी मिलने के बाद उसका शक भैंस किन्तूर गांव पहुंचने का गहरा गया। अपने लोगों के साथ वह किन्तूर गांव पहुंचा और वहां अपने इष्ट मित्रों को भैंस चोरी होकर यहां आने की सूचना देकर तलाश शुरू कर दी।काफी देर बाद उसे पता चला की भैंस किन्तूर गांव निवासी कार मिस्त्री मोहम्मद तकी कुरैशी के दरवाजे पर पिकअप से उतारी जा रही है। सभी लोग दौड़े और इसकी सूचना बदोसराय पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं पुलिस को देखकर आरोपी भैंस और पिकअप लेकर भागने लगा।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इसके बाद उसके दरवाजे पर बंधी एक और भैंस दिखाई दी । दोनों भैंसों के साथ आरोपी को पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आई।इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जा रही।

















Leave a Reply