रिंगनोद – सेवानिवृत्त वन अधिकारी से लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, महज 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे रुपए व बाइक पुलिस ने की बरामद
सुनील माहेश्वरी/ रिंगनोद।
सेवानिवृत्त वन अधिकारी के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश को रिंगनोद चौकी पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के भीतर ही अरेस्ट कर लिया है। बदमाश की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हो गई थी, बदमाश गुजरात भागने की फिराक में था। इसी बीच मुखबिर तंत्र द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल सिंह पिता बाबू को अरेस्ट किया है।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को फरियादी प्रहलादसिंह पिता अर्जुनसिंह पंवार ने सूचना दी की में वनविभाग से सेवानिवृत कर्मचारी हु । में रिंगनोद से राजगढ पोस्ट ऑफीस मे जमा रूपये निकलाने गया था। पोस्ट ऑफीस से 60 हजार रूपए नगदी निकालकर अपना पेन्ट की चोर जेब में रखकर पैदल पैदल राजगढ बस स्टेण्ड पहुंचा जहां पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पर एक व्यक्ति मोटर सायकल लेकर आया व बोला की दादा मैं आपको जानता हूँ, कहकर मुझे बोला की मैं तुम्हें रिगंनोद छोड़ दूंगा। तब में बाइक सवार की बात पर विश्वास करके बैठ गया। ओर कुछ दूरी कंजरोटा के बाद घाटी पर शौच के बहाने बदमाश उतरा व पीछे से मुझ पर हमला करके 60 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा एवं पुलिस चौकी रिगंनोद की टीम के द्वारा सूचना के तुरंत बाद ही तत्परता से कार्यवाही करते हुवे संदिग्धों से पूछताछ करते एवं 40-50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें चेहरा स्पष्ट होने के बाद मुखबिर सूचना पर से आरोपी जालसिंह भुरिया उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से पुछताछ कर लुट के 60 हजार रूपए नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गई है।
उक्त आरोपीं को पकड़ने में उनि जे सी निनामा, सहायक उप निरीक्षक दशरथसिंह चौहान, थानसिंह जमरा, भेरूसिंह देवड़ा सायबर सेल धार, प्रधान आरक्षक गज्जुलाल वसुनिया, बच्चुसिंह चौहान, आरक्षक योगेश निगवाल, आरक्षक दिलीप बघेल, आरक्षक शिवजीजी, अशोक, 702 गोरसिंह एवं सूचना संकलन आरक्षक दिलीप डुडवे थाना राजगढ़, आरक्षक प्रशांत सायबर सेल धार की सराहनीय भूमिका रही है।


















Leave a Reply