• भारतीय सेना अग्नि वीर में चयन होने पर किया भव्य स्वागत।
• जय हिंद डिफेंस एकेडमी ने हर बार की तरह इस बार भी कहीं छात्रों को किया देश सेवा के लिए समर्पित।
सुसनेर नगर से सोयत कलां , अपने गांव कंवाराखेड़ी के जवान नीलेश दांगी पिता पूरीलाल दांगी का अग्नि वीर भारतीय सेना में चयन होने पर गांव के नवयुवक और वरिष्ठ लोगों ने जवान नीलेश दांगी का पुष्पहार पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया l वही छात्र पंकज गुर्जर के गांव में संचालक एवं छात्रों का जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया नगर में संचालित जय हिंद डिफेंस एकेडमी हर बार की तरह ही इस बार भी कई जवानों को देश की सेवा के लिए समर्पित किया l जैसे ही छात्रों को मेरिट लिस्ट के बारे में जानकारी मिली के अब उन का चयन देश की सेवा के लिए हो गया है तो परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल बन गया l एवं सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं संचालक जय हिंद डिफेंस एकेडमी राजेश गुर्जर को दिया एवं बताया गया कि इनके द्वारा दिए गए अच्छे निर्देशों का हमने पालन किया उसी अनुरूप आज हम देश की सेवा के लिए समर्पित हुए हैं l सभी छात्रों के अभिभावाक ने संचालक राजेश गुर्जर का आभार व्यक्त किया एवं छात्रों की सफलता का श्रेय दिया वहीं राजेश गुर्जर संचालक से बात करने पर बताया गया कि सभी छात्र बड़े ही होनहार एवं मेहनती थे ,जिनका परिणाम आज सुखद रहा , सभी जवानों को बधाई देते हुए संचालक राजेश गुर्जर ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की l पंकज गुर्जर, सूर्यभान सिंह राजपूत, निलेश दांगी, राहुल चंद्रवंशी, कुशलेंद्र सिंह पवार आदि छात्रों का भारतीय सेवा में हुआ चयन. सभी अग्निवीर जवानों ने संचालक राजेश गुर्जर को मिठाई खिलाकर अपनी सफलता का श्रेय दिया भारतीय सेना अग्नि वीर में चयन होने पर किया भव्य स्वागत।
Leave a Reply