Advertisement

सुसनेर : महाविद्यालय में हुआ साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ।

www.satyarath.com

दिनांक : 26.9.2024

दिन : गुरुवार 

सत्यार्थ न्यूज 

रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर 

• महाविद्यालय में हुआ साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सुसनेर : गुरुवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग आगर मालवा तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की साइबर जागरूकता हेतु एक दिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन तथा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथि शैलेंद्रसिंह ने कहा कि हम सभी आभासी दुनिया में जीवन यापन कर रहे हैं। जिससे हमारी प्रत्येक निजी जानकारी भी कहीं ना कहीं लीक होने की संभावना रहती है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार जानकारी देते हुए कहा कि सबसे अधिक बैंक से पैसों को लेकर धोखाधड़ी की शिकायतें होती है। बैंक अधिकारी बनकर आपको कॉल करता है। आपका खाता नंबर केवाईसी से संबंधित जानकारी पूछता है। लाड़ली लक्ष्मी, पीएम किसान योजना पंजीयन के नाम पर फर्जी फोन कॉल करके आपसे निजी जानकारियां प्राप्त करके धोखाधड़ी करते हैं। एटीएम स्कीमिंग डिवाइस लगाकर मशीनों के हार्डवेयर, कार्ड स्लॉट व नंबर पैनल को छूकर जांच लेते हैं, कस्टमर केयर नंबर, क्यूआर कोड, मोबाइल संबंधित डिवाइस सपोर्ट, एनीडेस्क डाउनलोड करने के बाद फोन हैकिंग, विदेशी दोस्त बनकर उपहार भेजना,मीठी-मीठी बातें करके पैसे भेजना और बदले में ज्यादा रुपए प्राप्त करना, लोन का लालच देकर फ्रॉड करना, फोन पर परिचित बनाकर कॉल करना, इंटरनेट पर डमी चित्र बनाकर हमें धोखा देने का काम किया जा रहा है। इन सब से बचने के लिए जो भी डिवाइस हम उपयोग कर रहे हैं। उसकी निजता और सावधानी से बचना होगा और यदि हमें लगे कि कहीं कोई फर्जी या धोखाधड़ी होने वाली है तो हमें तुरंत ही हमारे इंस्ट्रूमेंट इंटरनेट कनेक्ट को बंद कर देना चाहिए किसी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी होने पर आप तुरंत ही 1930 पर कॉल करें और अपने साथ हुई घटना का विवरण प्रस्तुत करें। जिससे आप आर्थिक नुकसान से बच सकते है।

www.satyarath.com

साइबर सेल प्रभारी जितेंद्रसिंह चौहान ने विभिन्न जिले में हो रहे विभिन्न अपराधों के बारे में उदाहरण प्रस्तुत करके उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में वीरेंद्सिंह प्रधान आरक्षक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रेमसिंह चौहान, सुसनेर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सोनू पाटीदार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर. वी. गुप्ता, आदिश कुमार जैन, रामकुमार अंजोरिया, आरती नागर, आकांक्षा श्रीवास्तव, काशीराम प्रजापति, राजकमल नर्गेश, सीमा मुवेल, मुकेश कुमार दांगी, क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार दुबे डॉ.कमल जटिया, डॉ. रेखा चंद्रपाल, श्रद्धा पांडे तथा नितेश राठौर, गणेश सोनी, अनिल चौहान आदि उपस्थित रहे।

चित्र 1 : सुसनेर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथि।
चित्र 2 : कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय छात्र छात्राये एवं स्टॉप।
चित्र 3 : सुसनेर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा का संदेश देते हुए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!