न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
घरेलू गैस सिलेंडरों के दूरूपयोग पर 5 प्रतिष्ठानों से 10 घरेलू सिलेंडर किए जप्त
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक के दूरूपयोग पर रोक लागने के लिये कार्यवाही सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय के निर्देशन में आज बीनागंज बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी इस दौरान होटल एवं प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने पर पांच प्रतिष्ठानों से 10 घरेलू सिलेंडर जप्त किये गये जिसमें बागीशनाथ नमकीन एवं स्वीट्स से 3 घरेलू सिलेंडर, गुरु कृपा स्वीट से 2 घरेलू सिलेंडर, बाबा भोजनालय से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, संतोष टी स्टॉल से 2 घरेलू गैस सिलेंडर एवं यथार्थ नाश्ता सेंटर से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इस प्रकार कुल 10 गैस सिलेंडर जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाही की गयी हैं । खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72



















Leave a Reply