सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने,मारपीट करने, उसके पति को जान से मार देने उल्हना देने पर विवाहिता को उठा ले जाने की धमकी देने की शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी मनोज मेघवाल जो उत्तमामदेसर नोखा का निवासी है और मामा-मामी के साथ उसी गांव में रहता है, लगातार उसका पीछा कर परेशान करता है।और गंदे इशारे करता है। करीब पांच दिन पहले वह शौच के लिए अकेली गई तो आरोपी ने उसके पीछे से आकर उसे जबरदस्ती फोन दिया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमकाते हुए पति को जान से मारने की धमकी दी। परिवादिया ने डर के मारे फोन रख लिया तो आरोपी उसे फोन करके अश्लील बातें करने लगा और धमकियां देने लगा। जब उसने किसी से कुछ नहीं कहा तो आरोपी का हौसला बढ़ गया। 20 सितंबर की शाम आरोपी ने विवाहिता और उसकी ननद पर हमला किया, ननद को मारपीट कर भगा दिया और विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद आरोपी ने विवाहिता को उठाकर ले जाने की धमकी दी।


















Leave a Reply