Advertisement

जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वरासत अभियान के अन्तर्गत विगत 7 दिन में दर्ज किये गये वरासत में 101 कास्तकारो की वरासत कराकर उन्हें निःशुल्क खतौनी का वितरण किया गया। 

www.satyarath.com

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट 

• डीएम दिनेश कुमार चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वरासत अभियान के अन्तर्गत विगत 7 दिन में दर्ज किये गये वरासत में 101 कास्तकारो की वरासत कराकर उन्हें निःशुल्क खतौनी का वितरण किया गया। 

www.satyarath.com

www.satyarath.com

जौनपुर : समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वरासत अभियान में दर्ज समस्त वरासत के आवेदनों में निःशुल्क खतौनियों का वितरण जनप्रतिनिधि के उपस्थित में करायेगें। इस दौरान दैवीय आपदा के अन्तर्गत दो लाभाथियों आशा देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव निवासी सतलपुर, सरिता देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी इजरी को मु0 400000 (चार लाख) का चेक वितरण किया। विशेष अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा तहसीलदार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक व लेखपालो द्वारा कार्य को पूर्ण कराया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!