ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल एसीबी की हिरासत में
भरतपुर में काफी दिनों से जमे हुए थे खंडेलवाल
भरतपुर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम द्वारा ₹3,60,000 हजार की राशि के साथ रंगे हाथो हिरासत में लिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा की गई इस कार्यवाही में किसी के साथ निजी कार में जयुपर जाते समय सेवर के आमोली टोलप्लाजा पर की गई कार्यवाही में सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल के पास मिली इस मोटी रकम का वे कोई संतुष्टिपूर्ण जबाव नहीं दे पाए । सूत्रों के अनुसार खंडेलवाल ने जो जबाव दिए,उनसे ब्यूरो के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए । गौरतलब है कि खंडेवाल लंबे समय से भरतपुर में जमे पर ब्यूरो की काफी दिनों से नजर थी ।