न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
परिवार और गांव को जागरूक करेगे क्लेप लीडर।
स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अन्तर्गत क्लेप प्रोजेक्ट ने किया बाल क्लेप क्लब का गठन
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुनाभारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित क्लेप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले में संचालित गतिविधियों के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा है, अभियान के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारोद में स्वच्छता ही सेवा है। पखवाड़े के अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।क्लेप लीडर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि सबसे पहले स्वयं को स्वच्छ रखें। और फिर अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखे। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।हम सारी सुख-सुविधाएं का लाभ तभी ले सकते है।
जब शरीर और मन से स्वस्थ होगे। इसलिए हमें स्वयं को और आसपास स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। हमारे परिवार और गांव की जिम्मेदारी हमें ही लेना होगी।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक महेश कुमार कुशवाह एवं क्लेप लीडर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच द्वारा सरस्वती जी भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के पूजा से हुआ।क्लेप लीडर द्वारा बच्चों के साथ मिलकर बाल क्लेप क्लब बनाया बनाया गया। जो अपने साथियों को स्वच्छता और सुमन के और जलवायु परिवर्तन के कारणों पर चर्चा कर जागरूक करेगे।सुमन के छ स्टेप सीखाई।जिसकी प्रस्तुत बाल क्लेप क्लब के बच्चों द्वारा विद्यालय में प्रस्तुत की गई।बाल क्लेप क्लब में प्रथम बार में सात लड़कियों एवं आठ लड़को को सदस्य बनाया गया है। जिनकी बैठक प्रत्येक शनिवार को होगी। जलवायु परिवर्तन के कारणों, स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक अन्य विषयों पर कार्य योजना बनकर कार्य करेगे।इसके बाद बाल क्लेप क्लब के सदस्यों ने सन्देश अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाने की एवं क्लब में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित करेगे। विज्ञापन। के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72