• सुसनेर थाना प्रभारी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकारों से की प्रेस वार्ता।
सुसनेर नगर के इंदौर , कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552जी डाक बंगला चौराहा के पास सोयत रोड स्थितपुलिस थाने पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नवागत थाना प्रभारी सुश्री केसरबाई राजपूत ने सुसनेर नगर के समस्त पत्रकारों से परिचय कर प्रेस वार्ता की गई जिसमें हर वार्ड में एक जागरूक समिति के रूप में समिति बनाई जाएगी जिसमें हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध एवं नजर रख सके साथ हि हर प्रकार की गतिविधि या किसी भी अन्य प्रकार की कोई भी घटना घटित ना हो इसके लिए समिति बनाई जाएगी साथ ही नगर में ट्रैफिक को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से तो वहीं महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी को भी व्यवस्थित रुप से चालू किए जाने की बात भी की गई साथ ही थाना प्रभारी ने नगर वासियों से हर प्रकार से प्रशासन की मदद करने की अपील की ही साथ उपस्थित पत्रकार गण श्रमजीवी पत्रकार संघ सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, उपाध्यक्ष यूनुस खान लाला, महामंत्री दीपक जैन, दीपक राठौड़ मनोज कुमार माली, विष्णु भावसार, राकेश बिकुंडिया, महेंद्र मीणा, अक्षय राठौड़, मनीष राठौर,, आशिक भाई मंसूरी, याया खान, गिरिराज जी बंजरिया, रजनीश सेठी, मुकेश हरदैनिया, अर्पित हरदेनी, जैसे कहीं पत्रकार उपस्थित रहे।