दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
जिला करौली
हिंडौन सिटी
नगर परिषद हिंडौन की उपेक्षाओं से त्रस्त वर्धमान नगर,,

विगत दिनों से लगातार वर्षा के कारण वर्धमान नगर मे चारो ओर रास्तो मे पानी भरा हुआ है, क्योंकि सड़के गट्टर के लिए गड्डे बनाये गये थे उनको नगर परिषद ने भरवाया नहीं था जिनमे वर्षात का पानी भर जाता है इससे पैदल चलना भी कठिन हो गया है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बच्चों ओर बुजर्गो क़ो रास्ता चलने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है

















Leave a Reply