Advertisement

23 सितम्बर को भाकपा (माले) का सिकन्दरपुर तहसील पर विशाल धरना प्रदर्शन

23 सितम्बर को भाकपा (माले) का सिकन्दरपुर तहसील पर विशाल धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट: सन्तोष शर्मा

 उत्तर प्रदेश खेतमजदूर सभा भाकपा (माले) के नेतृत्व में सिकन्दरपुर तहसील पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। (1) मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाय और बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाय। (2) मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम तथा 600 रूपये दाम दिया जाय। (3) राशन कार्ड से वंचित गरीबों का राशन कार्ड बनाया जाय। (4) राशन कार्ड के.वाई.सी के नाम पर गरीबों को राशन से वंचित करना बंद किया जाय। (5) गांव-गांव कैंप लगाकर राशन कार्ड की जांचकर अपात्रों का नाम हटाकर पात्रों को जोड़ा जाय। (6) सभी गरीबों मजदूरों की पुरानी बिजली बिल माफ कर, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाय।

(7) बिजली के निजीकरण पर रोक लगायी जाय तथा स्मार्ट मीटर व बिजली रिचार्ज योजना बन्द किया जाय। (8) सरकार की वादा के मुताबिक सहारा में जमा जनता के रूपये तत्काल वापस किया जाय। (9) माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों द्वारा समूह की महिलाओं का उत्पीड़न करना बन्द किया जाय। (10) माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों का कर्ज माफ करो तथा सरते ब्याज दर पर सभी गरीबों को सरकारी बैंकों से कर्ज दो। (11) सीसोटार की चकबन्दी करायी जाय एवं सार्वजनिक जमीन की बंदर बाट पर रोक लगाकर गरीबों को बसने तथा चकरोड सहित अन्य सुविधा दिया जाय। (12) ग्रामसभा पूर में चकबन्दी के दौरान गरीब किसानों को चक देने में धांधली तथा सार्वजनिक जमीन की लूट पर रोक लगाकर गरीबों को आवासीय तथा कृषि योग्य जमीन के साथ अन्य सुविधा दिया जाय। (13) अवैध कच्चा शराब बनाने तथा बेचने पर तत्काल रोक लगायी जाय एवं इसमें संबंधित थाने की संलिप्तता की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किया जाय। (14) थाना, तहसील, बैंक और ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगायी जाय।

(15) गरीब किसानों की जमीन एवं चकरोड बिना हीला हवाली और रूपये लिए समय से पैमाइश किया जाय। (16) सभी गरीब बस्तियों में नाली खड़ंजा बनवाया जाय। (17) खरीद दियरा दरौली में घाघरा के कटान को रोकने के लिए पर्याप्त ठोकर बनाया जाय या गोसाईपुर से लेकर मनियर तक आबादी को बचाने के लिए नया रिंग बांध बनाया जाय। (18) सभी वृद्धा, विधवा विकलांगों को पेंशन दिया जाय और रूकी हुई पेंशन बहाल की जाय। पेंशन राशि कम से कम पांच हजार रूपया प्रतिमाह की जाय।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!