स्वछता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत अमृत सरोवर अभियान के तहत जिले में किया गया बृक्षारोपण
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
स्वछता ही सेवा अभियान 2024 के सम्पूर्ण जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ज़िलें मे निर्मित अमृत सरोवर अभियान के तहत आज जनपद पंचयत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटिया,साखोहा, सुहिरा, जनलपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम बरका, महुली, अंतरवा, माझीगवा-1 ,बोडी, कुर्सा , तथा जनपद चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम देवरी-1 मे बृक्षारोपण किया गया तथा देवसर की बेलगाओ पंचायत मे नैनो आचर्ड के तहत समूह की महिलाओ द्वारा बृक्षा रोपण किया गया। अभियान के समूह के 10 महिलाओं द्वारा अपने स्वंय के जमीन पर 50 फलदार पौधे लगायेंगी। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य गाव को साफ सुथरा और बनाना है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना है ताकि जिले को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने में पूरी तरह सहयोग किया जा सके।