सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर में भामाशाह श्री भेरूदान श्री केशरीचन्द मूंधड़ा दुलचासर के श्री रामकुमार जी मूंधड़ा के द्वारा गौशाला परिसर में संकलिप्त पक्षी घर बनाने का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बता देवें भामाशाह परिवार बाबा रामदेवरा जी मेले के पावन पर्व पर परिवार सहित गौशाला परिसर में पधारे थे। तब उन्होंने पक्षियों के प्रति प्रेम रखते हुए अपनी इच्छा जताई थी की गौ सेवा के साथ-साथ पक्षियों की भी सेवा की जाए। और पक्षी घर बनाने का शुभ संकल्प लिया था जो अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। और अब गौशाला परिसर में पक्षियों को अपना घर मिलेगा पक्षी घर का विधिवत रूप से लोकार्पण आगामी 10 अक्टूबर 2024 नवरात्रि (सप्तमी) के पावन पर्व किया जाएगा। इस नेक कार्य के लिए गौशाला परिवार ने दुलचासर निवासी मूंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-भामाशाह मूंधड़ा परिवार दुलचासर निवासी के द्वारा बनाया गया भव्य शानदार पक्षी घर बनकर हुआ तैयार