पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना, चौकी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं शाखा प्रभारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल मीटिंग
हाथरस पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा देर रात्रि जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना, चौकी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं शाखा प्रभारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग की गई ।
मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा देर रात्रि गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग कर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रभारी यातायात, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, आंकिंक, आईजीआरएस प्रभारी आदि को मुख्यमंत्री , अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया ।
महोदय द्वारा मीटिंग के दौरान बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र, शिकायतों की समीक्षा करते हुए समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण, विधिक निस्तारण किया जाये एवं ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर शीघ्र सजा कराई जाए तथा महिला सम्बन्धी उपराध व हत्या,लूट जैसे गंभीर अपराधों मे शीघ्रता से विचारण की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए ज्यादा से ज्यादा अभियुक्तो को सजा कराने हेतु निर्दिष्ट किया गया । इसी क्रम में महोदय द्वारा रेलवे ट्रैक पर होने वाली घटनाओं, विवेचनाओं के विधिक निस्तारण, पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल, त्रिनेत्र एप्प पर फीडिंग करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही समस्त थाना प्रभारीयों को महिला बीट अधिकारी बनाने, थानों पर बनायी गई एन्टीरोमियों स्क्वाड की कार्यवाही, मिशन शक्ति अभियान, समस्त बीट पुलिस अधिकारियों की बीट बुक तैयार कराने, थानों पर लम्बित विवेनाओं के विधिक निस्तारण एवं बडे अपराधियों पर कार्यवाही, निगरानी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा खनन की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया । जनपद में थाना कोतवाली नगर, थाना सादाबाद, थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत तीन स्थानों पर बनाये गये पिंक बूथों पर महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जनपद में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमित चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात ,प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया कि जनपद में कोई भी अवैध टैक्सी, बस स्टैण्ड संचालित ना हो एवं डग्गेमार वाहन, सवारी ढोने वाले मालवाहक वाहन, हूटर, सायरन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग करेंगे ।