सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.डिग्गी में डूबने से युवक की मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में
बुधवार सुबह खबर क्षेत्र के गांव समंदसर से आई है। यहां गांव की आथुनी कांकड़ में देर रात 35 युवक वर्षीय ताराचंद पुत्र लिच्छुराम नायक निवासी पड़िहारा की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक परिवार सहित खेत में ही ढाणी बना कर रहता था और उसका ससुराल कालूबास,श्रीडूंगरगढ़ में है। सरपंच प्रतिनिधि खिंयाराम गोदारा व पूर्व सरपंच पोमाराम नायक सहित अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सेरूणा थाने से एएसआई राजकुमार टीम सहित मौके पहुंचे और देर रात करीब 2 बजे शव को डिग्गी से निकाल लिया गया। शव को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
2.सड़क हादसा:देर रात एक ट्रक व एक डंफर की आमने-सामने, टक्कर एक की मौत, दो घायल।
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। अब तो इसी हादसों की सड़क कह सकते है। है। देर रात करीब 10.30 बजे नेशल हाइवे पर नौरंगदेसर व रायसर के बीच एक ट्रक व एक डंफर की आमने सामने टक्कर हो गईं। जिसमें डंफर चालक की मौके पर ही मौत हो गई व ट्रक चालक दो जने घायल हो गए। नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को सीएचसी नापासर की मोर्चरी में रखवाया गया है। नापासर थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक सुजानगढ़ निवासी 56 वर्षीय सुमेरसिंह पुत्र सोहनसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हाइवे अथॉरिटी की मेडिकल टीम के डॉक्टर रवि गुर्जर ने मौके पर घायलों का ईलाज कर उन्हें नापासर सीएचसी भेजा गया। टीम द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को रास्ते से हटा कर हाइवे का रास्ता क्लीयर करवाया गया।