वाराणसी : रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला आज से, पहले दिन जन्म लेगा रावण…
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला आज से, पहले दिन जन्म लेगा रावण…
वाराणसी : रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का आज से श्रीगणेश होगा। अनंत चतुर्दशी को रामलीला के पहले दिन रावण का जन्म होगा। रावण दिग्विजय करेगा। वहीं झीरसागर की झांकी और रामावतार की भविष्यणाणी की लीला का मंचन किया जाएगा। काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह की मौजूदगी में रामलीला का शुभारंभ होगा। एक माह तक चलने वाली रामलीला के पहले दिन रावण जन्म लेगा। वह दिग्विजय करते हुए सभी को देवताओं-असुरों को सभी को जीत लेता है। रावण के अत्याचार के विकल देवता श्रीहरि विष्णु की शरण में झीरसागर जाते हैं और स्तुति करते हैं। वहां रामावतार की भविष्यवाणी होती है। रामनगर के कुतुलूपुर स्थित माँ दुर्गा मंदिर के सामने रामबाग पोखरा झीरसागर में तब्दील हो जाएगा।
रामनगर की रामलीला देखने के लिए लीला प्रेमियों की भीड़ उमड़ेगी। लीलाप्रेमी एक दिन पहले से ही रामनगर मे डेरा जमा चुके हैं। साधु-सन्यासियों रामनगर में मठ-मंदिरों में पहुंच गए हैं। नेमी अपने-अपने ठिकानों में रात्रि विश्राम कर मंगलवार की शाम का इंतजार कर रहे हैं। एक माह तक नेमियों का जमावड़ा रामनगर में रहेगा।