ललितपुर : थाना बानपुर पुलिस द्वारा एक नफर चोर को किया गया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 17/09/2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर
• थाना बानपुर पुलिस द्वारा एक नफर चोर को किया गया गिरफ्तार।
बानपुर (ललितपुर) : पुलिस अधीक्षक महोदय मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण थाना बानपुर पुलिस द्वारा थाना बानपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 167/2024 धारा 305/317(2) BNS में वांछित अभियुक्त रहीश यादव पुत्र रामप्रसाद यादव उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सूरीकला थाना बानपुर जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर पकडन चौराहा कैलगुवां से समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी चावल से भरी हुई वजन कुल 21 किलो बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्ययायाल के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः –
रहीश यादव पुत्र रामप्रसाद यादव नि0 सूरीकला थाना बानपुर जनपद ललितपुर उम्र करीब 35 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :
01 प्लास्टिक की बोरी चावल से भरी हुई वजन कुल 21 किलो बरामद किया गया ।
अपराध करने का तरीका : अभियुक्त द्वारा दुकान से चावल की बोरियो की चोरी करना ।
गिरफ्तारी का दि0 व समय : दि0 17.09.24 को समय 11.30 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
1. सियाराम वर्मा थानाध्यक्ष थाना बानपुर
2. उ0नि0 मनीष कुमार शुक्ला थाना बानपुर
3. हे0 कां0 सर्वेश सिंह , थाना बानपुर
4.का0 मनीष कुमार थाना बानपुर
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट