झांसी : झांसी बाहुबली भगवान का किया गया महामस्ताभिषेक।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
संवादाता राहुल वर्मा की रिपोर्ट , झांसी उत्तर प्रदेश
• झांसी बाहुबली भगवान का किया गया महामस्ताभिषेक।
• वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
झांसी : बरुआसागर दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री जी का अभिषेक किया और भगवान बाहुबली जी का महामस्ताभिषेक किया जिसका सौभाग्य कमलेश जैन बाहुबली, अलया संजय जैन को मिला एवं बृहद शांतिधारा मुकेश अलया, निर्मलअलया,सुमेरचंद्र अलया, सुकमाल जैन मुखिया,सम्यक अलया, सौरभ जैन गारमेंट्स,संतोष निशांत जैन,अशोक निर्मल गुरुवाणी, के द्वारा की गई उपरांत बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपुज्य जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया और लाडू विनोद विकास जैन एडवोकेट व सतीश जैन खिमलासा ने समर्पित किया
उक्त अवसर पर उत्तम अकिंचन धर्म पर प्रवचन करते हुए जतिन शास्त्री जी ने कहा जीवन में अपने शरीर और नित्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं के अतिरिक्त व्यर्थ में संग्रह को ना करना आकिंचन की श्रेणी में आता है उक्त कार्यक्रम के उपरांत बहु मंडल के द्वारा सामूहिक आरती व आधुनिक बहुओं की आधुनिकता से परेशान सात डूकरियां बुंदेलखंडी नाटक का मंचन किया गया जिसका निर्देशन वंदना अलया ने किया पुरुस्कार समाज के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने दिया और कोषाध्यक्ष दीपक जैन,रजनीश जैन गोलू,,संदीप सेठ,विकास जैन,नीलेश अलया,शुभम जैन,चक्रेश जैन मावा,सतीश जैन,अनुपम जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।