न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
पिपरई महाविद्यालय के कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
पिपरई महाविद्यालय के कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन,
पिपरई महाविद्यालय में 6 माह से नियमित कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान आउटसोर्स कर्मचारियों ने जन सुनवाई में आवेदन दिया। और अग्रणी महाविद्यालय अशोक नगर के प्राचार्य पर आरोप लगाया की हमारे वेतन के लिए जो बजट आया है। उस बजट में से अशोक नगर के कर्मचारियों को वेतन अशोक नगर के प्राचार्य मनोज ठाकुर देना चाहते है। जो गलत है। हमने जो कार्य किया है। उसका भुगतान हमे होना चाहिए।
खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72