खमरा- जिला छिंदवाड़ा एमपी
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
ग्राम खमरा मे भजन संध्या कार्यक्रम हुआ समपन्न.
श्री गणेश भगवान को ढोल बाजे एवं डीजे के साथ शांति पूर्वक अंतिम विदाई दी गई
खमरा न्यूज़:- खमरा मे महाराजा गणेश उत्सव समिति के तत्वधान मे भजन संध्या कार्यक्रम हुआ सम्पन्न. जिसमे सावरिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गयी. जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायिका एवं ढोल वादिका बस यशस्वी सत्यम टोरिया, गायक आकाश नामदेव के भजनो पर भक्तगण पूरी तरह भाव विभोर हो गए. और भजनो पर झूमते नजर आये, इसी के साथ महाराजा समिति के सदस्यो के द्वारा भक्तो के लिए बहुत ही अच्छी बैठक व्यवस्था कि गयी आज मंगलवार आज मंगलवार सुबह से 8:00 बजे से मूर्ति विसर्जन चालू हो गया जिसमें सार्वजनिक एवं निजी मूर्तियां ट्रैक्टर एवं अपने निजी वाहन से डोंगरगांव तालाब में ढोल बाजे एवं डीजे के साथ नाचते कुदते हुए शांतिपूर्वक गणेश जी को अंतिम विदाई दी गई मूर्ति विसर्जन में अहम भूमिका रही बिछुआ तहसीलदार- रूपेश्वरी कुंजाम बिछुआ, पुलिस विभाग से अजय सिंह बघेल, धीरज सहबे, निर्मला इंदौरकर खमरा कोटवार, परमाल डेहरिया डोंगरगांव कोटवार ,भारत बुनकर पिपरिया खुर्द कोटवार, डोंगरगांव ग्रामीण कचरू उईके, मुकेश उईके, कमलेश सि़ंगारे एवं समस्त लोगों का भरपूर सहयोग रहा एवं शाम तक शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन किया गया