• एडुलीडर यूपी ने राखी अग्रवाल एवं नईमुद्दीन अली अहमद को नोएडा में किया सम्मानित।
सम्भल : एडुलीडर यूपी स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी शिक्षकों का, शिक्षकों के द्वारा, शिक्षकों के लिए एक समूह है। बीती शाम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले जनपद सम्भल के तीन शिक्षकों को नोएडा के प्रतिष्ठित जिंजर होटल में अति विशिष्ट अतिथि पदम श्री प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और माननीय राज्य मंत्री पी डब्लू डी उत्तर प्रदेश कुंवर बृजेश सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय एडुलीडर अवार्ड एवं कर्मयोगी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को हेमा फाउंडेशन और आर आर ग्लोबल तथा एडुलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
हेमा फाउंडेशन का कार्य प्राथमिक स्तर से इंटरमीडिएट स्तर तक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना है। प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित करके उन्हें एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष जनपद सम्भल से जिला संयोजक राखी अग्रवाल सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय जनेटा विकासक्षेत्र बनियाखेड़ा एवं विपिन कुमार प्रधान अध्यापक मथना हसनगढ़ विकासक्षेत्र असमोली को कर्मयोगी सम्मान 2024 तथा नईमुद्दीन अली अहमद को एडुलीडर यूपी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। एडुलीडर के संस्थापक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि इस समूह का उद्देश्य प्रदेश भर से नवाचारी शिक्षकों को सम्मान के लिए एक मंच प्रदान करना है। जिला संयोजक राखी अग्रवाल ने इस सम्मान को शिक्षकों के अंदर ऊर्जा प्रेरित करने का एक मजबूत माध्यम बताया। एडुलीडर का यह मंच एवं सम्मान अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा देने वाला है। कार्यक्रम में देशभर के नेशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षक, महान शिक्षाविद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आयोग के सदस्य, विभिन्न जनपदों के समस्त राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक तथा सम्मानित 302 शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन सदक-ए- हुसैन अध्यापक जनपद अयोध्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों एवं महान शिक्षाविदों ने शिक्षकों को अपने प्रेरक शब्दों से संबोधित किया।