• फरेंदा कस्बावासियों ने पकड़ा फर्जी दरोगा,जनता ने किया पुलिस के हवाले।
महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बा में पकड़ा गया एक फर्जी दरोगा, जनता ने फर्जी दरोगा को किया पुलिस के हवालेमिली जानकारी अनुसार फर्जी दरोगा कस्बावासियों के बीच जमा रहा था अपनी धौंस।
धौंस जमा रहे फर्जी दरोगा पर जनता टूट पड़ी ,:
कस्बावासियों की भीड़ ने जब फर्जी दरोगा को पकड़ा ,तो उसके पहनावे, बातचीत से जनता के बीच फर्जी दारोगा की पोल खुल गई।
आरोपी फर्जी दरोगा विनोद यादव के अनुसार वह फायर ब्रिगेड से बर्खास्त है,जो मऊ जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है।कस्बावासियों ने आरोपी फर्जी दरोगा विनोद यादव को फरेंदा थाना पुलिस को सौंप दिया है,इस मामले में फरेंदा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।