सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचायत समिति वीसी रूम में पंचायत समिति क्षेत्र श्रीडूंगरगढ की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों के गृह प्रवेश का उत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ के माननीय विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, विकास अधिकारी मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी किशन नाथ सिद्ध, आवास प्रभारी गिरधारी दास स्वामी, श्री हेमनाथ जाखड सहित क्षेत्र के सरपंचों की उपस्थिति में आवासों की चाबियां लाभार्थी को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, श्रीफल मिठाई, पूर्णता प्रमाण पत्र एवं शॉल ओढाकर उत्सव पूर्वक चाबियां सुपुर्द कर आवासों के प्रवेश करवाया गया। इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार गरीब कल्याण एवं किसान हितैषी सरकार हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोदी सरकार गरीब व्यक्तियों को मान सम्मान के साथ घर उपलब्ध करवा रही हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मोमासर में नवनिर्मित वाचनालय एवं महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में विधायक महोदय उपस्थित रहें। साथ ही क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति कार्यालय के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् माननीय विधायक महोदय द्वारा ई लाइबरी और राजकीय महाविद्यालय मोमासर का भौतिक लोकार्पण किया। इस अवसर विधायक सारस्वत ने ग्राम पंचायत मोमासर में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के अन्तर्गत श्रम दान किया गया। इस दौरान सरपंच सरिता संचेती, जगदीश बेरा, हरिराम भामू, उपसरपंच जुगराज जी संचेती, जेठाराम भामू, पवन सैनी, बजरंग प्रजापत, मांगीलाल जी गोदारा, महेंद्र राजपूत, राकेश भामू, हेमाराम बेरा, रणजीत भामू, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।