• 150 वर्ष से अधिक पुराने तड़वाबी बाबा मंदिर को शनिवार को विधि विधान से दूसरी जगह स्थापित किया।
चंदौली : जिले के पड़ाव से मुगलसराय की ओर जाते समय रास्ते में आपको तड़वाबीर बाबा मंदिर दिखता रहा होगा, लेकिन अब यह मंदिर कहीं और स्थापित किया जा रहा है।पड़ाव चौराहे से लेकर गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आए 150 वर्ष से अधिक पुराने तड़वाबी बाबा मंदिर को शनिवार को विधि विधान से दूसरी जगह स्थापित किया गया है। कार्यदायी संस्था के सहयोग से सिक्स लेन की जद में आने के कारण इस मंदिर को दूसरी जगह स्थापित किया गया है।तड़वाबीर बाबा मंदिर की नए स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर परिसर में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। तड़वाबीर बाबा के मंदिर जलीलपुर, मढ़िया, बहादुरपुर, सूजाबाद, डोमरी, सेमरा, कटेसर, दांडी, बिजुरिया, वीर बखरा, करवत, दुल्हीपुर, चांदी तारा, नींबूपुर, ब्यासपुर, कुंडा, मलोखर आदि गांव के लोगों की आस्था का केंद्र है। सिक्सलेन की जद में आने की वजह से मंदिर को नई जगह स्थापित किया गया।तड़वाबीर बाबा मंदिर के बारे में मंदिर के महंत सुरेश यादव और मढ़िया गांव के ग्राम प्रधान शंकर यादव का कहना है कि बाबा की बड़ी मान्यता है, यहां आने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं। इसीलिए यह मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है।