• बांस की बल्ली पर टिकी विद्युत केबल दे रही हादसे को न्योता।
• चार से पांच माह पहले गिर गया था बिजली का खम्मा।
बानपुर (ललितपुर) : कस्बा के ललितपुर रोड पर बीते चार से पांच माह से विद्युत केवल बांस की बल्ली के सहारे लगी हुई है, जो दुर्घटना को न्योता दे रही है । बीते चार से पांच पहले हवा पानी के साथ बरसात हुई थी जिसमें विद्युत पोल (बिजली का खम्मा) व एक पेड़ गिर गया था । जब से अब तक विद्युत पोल विद्युत विभाग द्वारा नहीं लगाया गया है, जो एक बड़े हादसे के लिए न्योता दे रहा है । यहां रहने वाले महेंद्र द्विवेदी, विकास साहू ने बताया कि विद्युत पोल के लिए कई बार विद्युत विभाग व उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई पर कोई कुछ सुन नहीं रहा है ।
इस बरसात के मौसम में हरदम यह डर रहता है कि कहीं बांस की बल्ली गिर ना जाए, अगर बल्ली गिरती है तो केवल के माध्यम से करंट फैलने का खतरा हो सकता है ।इनका कहना है।एस्टीमेट भेज दिया गया है जैसे ही समान प्राप्त होता है।वैसे ही विद्युत पोल लगा दिया जाएगा।
निश्चय वर्मा
अवर अभियंता बानपुर
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट