सुजीत कुमार
प्रीत विहार
पूर्वी दिल्ली
चित्रकारी के टूटने पर कार को नुकसान
यह नजारा है प्रीत विहार विकास मार्ग फुटपाथ का निकट झंकार बैंक्विट हॉल जहां पर सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया था वहां पर पत्थर की चित्रकारी बनाई थी जो सोमवार 16 सितंबर 2024 सुबह 4 से 6 के बीच में झरझरा कर टूट गई और वहां खड़ी गाड़ी को नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि निकट ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जेसीबी खुदाई के दौरान उसकी गड़गड़ाहट से यह चित्रकारी गिर पड़ी । वह तो भगवान का धन्यवाद है कि वहां पर उस समय कोई नहीं था। किसी को चोट नहीं आई गाड़ी के अलावा ।