सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र से आज सुबह की दूसरी दुःखद खबर सामने आई है। क्षेत्र के गांव रिड़ी की रोही मे स्थित एक खेत मे काम कर रहा युवक करंट कि चपेट मे आ गया। रिड़ी निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र सहीराम करंट लगने से घायल हो गया। जिसे उपजिला अस्पताल लाया गया तथा प्राथमिक इलाज के बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एम्बुलेंस मे बीकानेर रेफर किया गया। पहली खबर तोलियासर कांकड़ भेरूजी मंदिर के पास हुए एक हादसे में तेज कार ने श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर जा रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिसको मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए अभी प्रकाशित नही किया गया। है।