• दिगंबर जैन समाज के द्वारा अनंत चतुर्दशी पर एक विशाल चल समारोह निकलेगा।
सुसनेर : नगर में दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े महाधिराज पर्युषण पर्व के चलते कल अनंत चतुर्दशी को एक विशाल चल समारोह निकाला जावेगा जिसके तारतम्य में प्रातः काल सभी मंदिरों में अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजन विधान पूजन शांति पाठ आदि संपन्न होंगे दोपहर बाद एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें स्टेट बैंक चौराहे पर छोटे मंदिर की में भगवान के अभिषेक होंगे तत्पश्चात जुलूस बड़े मंदिर जी की ओर रवाना होगा बड़े मंदिर जी पहुंचने के बाद वहां पर भी श्री जी के अभिषेक होंगे सभी भगवान जी के अभिषेक देख अपने को धन्य महसूस करेंगे धर्म लाभ लेंगे इस समारोह में आसपास की सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा शामिल होकर समारोह का गौरव बड़ाएगे एवम् धर्म लाभ लेंगे।
उक्त जानकारी ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आगर ज़िला अध्यक्ष सिंघाई ललित जैन द्वारा दी गई।