गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
समय पर नहीं पहुंचती एम्बुलेंस-100डायल ने पहुंचाया घायल को अस्पताल
गंजबासौदा नगर से 10 किलोमीटर दूर बरेठ से हथोड़ा आ रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कार ने टक्कर मारी और घायल अवस्था में छोड़ कर कार चालक भाग गया,अज्ञात कार की टक्कर से घायल व्यक्ति को घायल अवस्था में देख ने बाले व्यक्तियों ने एम्बुलेंस का 108 नं डायल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आयी बार-बार नं डायल करने के बाद भी एम्बुलेंस का नं बार-बार इंगेज आ रहा था। इस के बाद लोगों ने 100 नं पर डायल किया उसे बुलाया और घायल अवस्थामे पड़े हुऐ व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया एम्बुलेंस अभी भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची अब इसे प्रशासन की लापरवाही और लचर व्यवस्था नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे,जिस काम को एम्बुलेंस को करना चाहिये वह का घटना स्थल पर पहुंचकर 100 डायल के संतोष शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुऐ घायल व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचाया और समय पर उपचार मिलने से घायल व्यक्ति की जान बच गई ।एम्बुलेंस के इंतजार में रहते तो शायद घायल व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। परंतु यहां पर एक प्रश्न जरूर उठता है कि एम्बुलेंस के आने के चक्कर और लेट लतीफी के चलते न जाने कितने घायल लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता होगा।
स्वस्थ विभाग में बैठे हुऐ जिम्मेदार अधिकारियों सहित प्रशासन को चाहिये की एम्बुलेंस डायल नं 108 के अलावा भी ऐसे नं उपलब्ध कराना चाहिये ताकि किसी भी क्षेत्र में दुर्घटना स्थल पर तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके और दुर्घटना में घायल
व्यक्तियों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।