Advertisement

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
समाचार

मिलाद-उन-नबी एवं गणेश उत्सव पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
सतना 15 सितंबर 2024/कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितंबर 2024 को गणेश उत्सव (गणेश विसर्जन) त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है। नियुक्त उपखंड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य नगर पालिका/परिषद अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से चर्चा कर प्रतिवर्ष की भांति मिलाद-उन नबी एवं गणेश उत्सव (गणेश विसर्जन) के आयोजन की समुचित व्यवस्था एवं सम्पूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे। साथ ही सभी उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी रघुराजनगर (शहरी) नीरज खरे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (ग्रामीण) राहुल सिलाड़िया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उचेहरा सुधीर कुमार बेक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागौद एपी द्विवेदी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मझगवां जितेन्द्र कुमार वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामपुर बघेलान आरएन खरे को सम्पूर्ण अनुविभाग हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे मोबाइल 9407020000 होंगे।
———-1
विभिन्न स्थानों पर 4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
सतना 15 सितंबर 2024/कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार 16 सितंबर 2024 को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। जिनमें प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा को नजीराबाद रजा मस्जिद, डाली बाबा, टिकुरिया टोला, नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी को गढिया टोला, खूंथी, कंपनी बाग, प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश सिंह को पन्नीलाल चौक, जयस्तम्भ चौक एवं सहायक अधीक्षक लालमणि पाण्डेय को दरवेज मस्जिद, लोटन अखाडा, पुरानी कब्रिस्तान के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम समापन तक अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नीरज खरे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर (शहरी) मोबाइल 9425146097 होंगे।
———-2
मिलाद-उन-नबी एवं गणेश उत्सव पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
सतना 15 सितंबर 2024/कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने सोमवार 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितंबर 2024 को गणेश उत्सव (गणेश विसर्जन) त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभाग मैहर के लिए विकास कुमार सिंह, अमरपाटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन आरती यादव, अनुविभाग रामनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी रामनगर डॉ. आरती सिंह, थाना क्षेत्र मैहर नादन के लिए तहसीलदार मैहर जितेन्द्र कुमार पटेल, थाना क्षेत्र अमदरा के लिए नायब तहसीलदार अमदरा सुनील कुमार द्विवेदी, थाना क्षेत्र बदेरा में नायब तहसीलदार बदेरा प्रेमलाल चौधरी, थाना क्षेत्र अमरपाटन में तहसीलदार अमरपाटन रामदेव साकेत, थाना क्षेत्र ताला में नायब तहसीलदार ताला उमाकांत शर्मा, थाना क्षेत्र रामनगर में तहसीलदार रामनगर अनुराग सिंह मरावी, थाना क्षेत्र चौकी मर्यादपुर में नायब तहसीलदार मर्यादपुर ललित कुमार धुर्वे एवं सम्पूर्ण अनुविभाग हेतु दण्डाधिकारी/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है। साथ ही सभी उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिले की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह होंगे।
———-3
एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये
डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ
सतना 15 सितंबर 2024/एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में वर्तमान पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिये ऑनलाईन सुविधाओं को आगे बढाते हुये अपनी अधिकृत वेबसाईट में कुछ नए फीचर्स की व्यवस्था की है। पेंशनर्स के लिये एम.पी. ट्रांसको में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) सेवा प्रारंभ की गई है। एम.पी. ट्रांसको के पेंशनर्स अब विश्व के किसी भी कोने से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री चेतन जायसवाल ने बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट के लिये पेंशनर्स या उनके आश्रितों को एम.पी. ट्रांस्को के किसी भी कार्यालय में आने की अनिवार्यता को पहले ही शिथिल कर दिया गया था। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) सुविधा अब वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। वेबसाईट के माध्यम से पेंशनर्स अपना पेंशन स्टेटस भी देख सकते है। वेबसाईट मे अब पेंशनर्स की वर्तमान लाईफ सर्टिफिकेट की वैद्यता भी उपलब्ध है। जिससे वे समय पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) की प्रक्रिया कर सकते है। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स के लिये एम.पी. ट्रांसको की वेबसाईट पर अलग से बने टैब से ऑनलाइन पेंशन स्लिप निकालने की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। पेंशनर्स अपना आयकर फार्म-16 भी वेबसाईट से सीधे डाउनलोड़ कर सकते है। वर्तमान में यूनियन बैंक में एम.पी. ट्रांसको के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन एवं फैमली पेंशन जमा होती है। फिलहाल एम.पी. ट्रांसको के 4285 पेंशनर्स के लिये यूनियन बैंक से यह सुविधा लिंक की गई है। भविष्य में इसे अन्य बैंको के साथ भी जोड़ी जायेगी।
++++++4

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!