मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
हमीरपुर से आये जिलाधिकारी राहुल कुमार पाण्डेय अब सभालेंगे हाथरस जिले की कमान
हाथरस शासन ने हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल ढाई माह मे ही तबादला कर दिया उन्हें बिशेष सचिव स्टाम्प एबं रजिस्ट्रेशन बिभाग की जिम्मेदारी सोपी गई है जबकि हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल कुमार पाण्डेय अब हाथरस की कमान संभालेंगे जून के अंतिम सप्ताह मे 2015 के आईएएस आशीष कुमार पटेल ने हाथरस के जिलाधिकारी के रूप मे चार्ज लिया था आशीष कुमार के चार्ज लेने के बाद 2 जुलाई को सिकंदराराऊ क्षेत्र मे भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए भीषण हादसे मे 123 लोगो मौत हो गई थी इस मामले की जांच आयोग कर रहा था जांच के प्राथमिक चरण मे सत्संग हादसे के पीछे प्रशासन की लापरबाही उजागर हुई थी
इस मामले मे तत्कालीन एसडीएम सिकंदराराऊ और सीओ सिकंदराराऊ समेत 6 पुलिस प्रशासन के अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे हाल मे ही आगरा अलीगढ नेशनल हाइबे भीषण दुर्घटना मे डेढ़ 17 लोगो की मौत हो गई थी ढाई महीने मे आशीष कुमार स्थानरत के पीछे यही बजह मनी जा रही है फिलहाल शासन के इस फैसले से जिलेभर मे चर्चा है 2014 बेच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार पाण्डेय हाथरस के नये जिलाधिकारी होंगे बह अभीतक हमीरपुर जिले की कमान संभाल रहे थे बह जल्द हाथरस का चार्ज लेंगे!