महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में हिंदी दिवस पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका प्रचार-प्रसार हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए आवश्यक है।” वाद-विवाद प्रतियोगिता में पायल जैन, हरीश, योगेंद्र, आंचल, कल्पना, अमन एवम किरण ने भाग लिया और विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने तार्किक दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।
निबंध प्रतियोगिता में भी छात्रों ने हिंदी भाषा, इसकी संस्कृति, और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति अपनी रचनात्मकता और तर्कशक्ति का प्रदर्शन करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भावना पंडा, डॉ. मंजू ध्रुव, डॉ. शुभम कुमार ठाकुर, डॉ. मुकेश कुमार पटेल और डॉ. शशि किरण मिंज ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रकट करने के लिए प्रेरित किया।इस आयोजन ने न केवल हिंदी भाषा की महत्ता को रेखांकित किया, बल्कि छात्रों को अपनी भाषा के प्रति गर्व और इसे संरक्षित करने की प्रेरणा भी दी। महाविद्यालय के सभी छात्रों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।