न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
आज डोल ग्यारस के दिन जगह-जगह ढोल में बिठाकर गणेश जी को विसर्जन के लिए किये रावना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
आज गुना शहर में डोल ग्यारस के दिन गणपति जी की झांकियां निकलते हुए पूरे शहर में गणेश जी डोल में बिठाकर विसर्जन के लिए के रावना और पूरे शहर में जगह-जगह पूरी सब्जी का प्रसाद बांटते हुए पालकियों का और भक्त जनों का स्वागत करते हुए सिंहवासा तालाब में विसर्जन करेंगे आज रात भर गणेश जी के विमान को रात भर निकलते हुए और सुबह तक सिंहवासा तालाब विमान को लेकर पहुंचेंगे और जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा न्यूज़ विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72