बिजली केबिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य अभी भी फरार
गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले की फतेहगढ थाना पुलिस द्वारा बिजली केबिल चोरी मामले का एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गई बिजली केबिल सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस फरियादी बबलू पुत्र भगवान लाल धाकड निवासी ग्राम कपासी, थाना फतेहगढ़ द्वारा फतेहगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके खेत पर पानी की मोटर चलाने के लिए खंभे से मोटर तक बिजली केबिल डली हुई थी। जिसे 13 सितंबर को ग्राम तूमडा निवासी जगमीत सिंह सिख एवं सुनील सहरिया काटकर चोरी करके मोटरसाइकिल से भाग गए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर से दोनों आरोपियों के विरूद्ध फतेहगढ में अप.क्र. 227/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा चोरी के उपरोक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश में निरंतर तलाश की गई। अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जिनकी तलाश में सघन दबिशें दी गई।
जिसके परिणाम स्वरुप शनिवार को मुखबिर सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में एक आरोपी जगमीत पुत्र भूपेन्द्र सिंह सिख निवासी ग्राम तूमडा, थाना फतेहगढ को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा जिसके कब्जे से चोरी गया मशरुका बिजली केबिल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीबन 50 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई जयनारायण शर्मा, सउनि विजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, आरक्षक पवन शर्मा एवं आरक्षक चालक राजकुमार मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।