पत्रकार-रोहिताश कुमार जाटव
स्थान-अलवर बगड़ राजपूत रामगढ़!
इब्तिदा संस्था की ओर से बगड़ राजपूत गांव में ग्राम पंचायत भवन में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
गौरतलब है ग्राम पंचायत बगड़ राजपूत में पंचायत भवन में इतबिदा की तरफ से ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच बबीता देवी ने की ! इब्तिदा संस्था से अधिकतर सखी पुष्पा ने बताया कि वॉर्ड सभा में उपस्थित लोगों को पंचायती राज कानून की जानकारी दी और जिसके साथ में वार्ड होने वाले विकास के
कार्यों में भौतिक विकास में मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए गए इस दौरान वार्ड सभा मे इब्तिदा संस्था से सुभाष एवं संघर्ष महिला मंच से रेखा, मेनेजर रतन जी ग्रामवासी रोहतास , श्याम लाल, शंकर पुष्पा , मंजू तारा संगीता, श्यामवती, शारदा, सरोज, सुमन, बबली सुशीला अनीता मौजूद रहे