न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मचारी संघ जिला गुना निरंतर और नियमित पेंशनर पार्क की साफ सफाई
से लेकर रखरखाव की व्यवस्था पेंशनर साथियों के सहयोग राशि से मॉनिटरिंग और देखरेख कर रहे हैं जिसमें पूर्ण सहयोग पेंशनर साथियों की सहयोग राशि से संगठन की गतिविधियां एवं पेंशनर पार्क की देखरेख की जा रही है और श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गुना एवं तेज सिंह यादव सीएमओ नगर पालिका परिषद गुना एवं जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो रहा है तत्कालीन कलेक्टर श्री फ्रैंक नोवल ए एवं तरूण राठी तत्कालीन कलेक्टर के कारण पेंशनर पार्क को पर्यावरण पार्क बनाने में अहम भूमिका रही है तत्कालीन विधायक श्री गोपी लाल जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है जिन्होंने पांच लाख विधायक निधि से एवं जिम पेंशनर पार्क को दिया है हालांकि जिम के इंस्ट्रूमेंट दिन प्रतिदिन खराब होते चले जा रहे हैं
जिसका रखरखाव नहीं हो पा रहा है माननीय ज्योतिरादित्य सिधियाजी ने पेंशनर पार्क में आने के लिए आश्वासन घनश्याम श्रीवास्तव अध्यक्ष को दिया है पेंशनर पार्क एक विश्वास एवं पर्यावरण का एक केंद्र बिंदु बन चुका है सुबह शाम पेंशनर सीनियर सिटीजन और काफी संख्या में आम नागरिक और व्यापारी आने लगे हैं और साफ सफाई मे सहयोग प्रदान कर रहे हैं पेंशनर पार्क में समाचार पत्र भी शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मचारी संघ जिला गुना द्वारा वाचनके लिए पेंशनरों के सहयोग से उपलब्ध हो गए हैं जो संभवत किसी भी पार्क में इस प्रकार की गतिविधियां और ना ही समाचार पत्र उपलब्ध होते हैं
प्रातः 6:30 से शाम 7:30 तक समाचार पत्र वाचन के लिए उपलब्ध है भविष्य में वाचनालय का प्रावधान है यदि प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ तो जिला पेंशन कार्यालय के पीछे जगह उपलब्ध हो जाए तो भारत सरकार की योजना डे केयर केंद्र को क्रियान्वित किया जा सकता है जिला प्रशासन इस संबंध में अनेकों बार आवेदन दिया जा चुका है माननीय ज्योतिराज आदित्य सिंधिया सांसद एवं केंद्रीय मंत्री को भी आवेदन दिया जा चुका है श्री श्रीवास्तव ने भविष्य में पेंशनर पार्क को और अधिक विकसित करने के लिए प्रयास किया जाएगा यह हमारा संकल्प है सभी पेंशनर्स साथियों घनश्याम श्रीवास्तव अध्यक्ष
खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72