मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पर 14 सितम्बर को होगा कवि सम्मेलन
हाथरस सिकंदराराऊ भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को दोपहर दो बजे से निकट डाक घर अग्रसेन स्कूल सिकंदराराऊ में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमंत्रित कवि , शायर आतिश सोलंकी कासगंज, विवेकशील राघव सिकंदराराऊ, अवशेष विमल सादाबाद, शिवम भारद्वाज अश्क सोरों व महेश संघर्षी काव्यपाठ करेंगे। आप सभी हिन्दी काव्य प्रेमी एवं कवि सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक हरपाल सिह यादव, हास्यकवि पंकज पंडा व कवि धीरु वर्मा ने दी है।