मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने किया जनपदीय विज्ञान एवं वैदिक गणित मेला में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन
हाथरस सिकंदराराऊ नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने जनपदीय विज्ञान एवं वैदिक गणित मेला में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नगर व विद्यालय का गौरव बढ़ाया। मेले का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा मार्ग हाथरस में संपन्न हुआ। जिसमें विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग अमृता , नैन्सी,नव्या ने तृतीय स्थान, विज्ञान प्रदर्श में चिराग कश्यप , आदर्श,प्रियांशी, नितिन कुमार, रश्मि ने प्रथम स्थान, विज्ञान पत्र वाचन में भूमि चौहान ने प्रथम स्थान,
विज्ञान प्रयोगात्मक में विस्वास वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान तथा किशोर वर्ग में विज्ञान प्रदर्श में हिमांशी ने प्रथम स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच में आयुष यादव, अंशु, अमन कुमार ने प्रथम स्थान, विज्ञान पत्र वाचन में रितु प्रथम स्थान, विज्ञान प्रयोगात्मक में भावना ने प्रथम स्थान, तरुण वर्ग में विज्ञान प्रदर्श में शौर्य प्रताप ने प्रथम स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच में अभिषेक यादव, प्रियांशु, डेविड कुशवाहा ने प्रथम स्थान, विज्ञान प्रयोगात्मक में रुद्रांश साहू भौतिक प्रयोगात्मक, रमन ने रसायन प्रयोगात्मक,प्रखर शर्मा जीवविज्ञान प्रयोगात्मक में तीनों ने प्रथम स्थान, विज्ञान पत्र वाचन में शिवांगी चौहान व वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया।
वैदिक गणित मेला में बाल वर्ग में गणित प्रश्न मंच में सुमित कुमार, तपिश पुण्ढीर, देव कौशिक ने प्रथम स्थान, गणित प्रदर्श में नितिन कुमार, प्रियांशु ने प्रथम स्थान, गणित प्रयोगात्मक में अखिलेश व पत्र -प्रस्तुति में अंकित कुमार ने प्रथम स्थान, किशोर वर्ग में गणित प्रश्न मंच में उज्ज्वल उपाध्याय, राजीव कुमार, शिवांश ने प्रथम स्थान, गणित प्रयोगात्मक में गौरी व गणित प्रदर्श में राज गौतम ने प्रथम स्थान, तरूण वर्ग प्रश्न मंच में नितिन कुमार, हेमंत कुमार,शिवम् , गणित पत्र -प्रस्तुति में प्रभाकर, गणित प्रयोगात्मक में आदित्य शुर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। आचार्य पत्र वाचन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदरा राव के आचार्य राजकुमार ने संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।