लोकेशन -बिछुआ खमारपानी जिला -छिंदवाड़ा (एमपी)
✍️ज्ञानेंद्र इंदौरकर की खास खबर
मीडिया संघठन छिंदवाड़ा के द्वारा तहसील स्तरीय वार्षिक पत्रकार सम्मलेन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न.
बिछुआ न्यूज़:- आदिवासी विकास खंड बिछुआ के उपतहसील खमारपानी मे मीडिया संगठन छिंदवाड़ा के तत्वधान मे विकास खंड बिछुआ के खमारपानी मे प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ माॅं के नाम मे आज पुलिस चौकी खमारपानी के प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया. जिसके बाद मानस लॉन खमारपानी मे सर्वप्रथम माॅं सरस्वती का पूजन कर,मीडिया संगठन के द्वारा कक्षा 10 वी और 12 वी मे प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्र व छात्राओं को श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट मे बिछुआ का नाम रोशन करने वाली नेहा मांडेकर और चंचल निर्मलकर को प्रमाण पत्र और मेमो देकर सम्मानित किया गया व एवं सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम के कोटवार एवं सभी पत्रकारों को एक एक कर मंच के माध्यम से श्रीफल, मेमो, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद आदिवासी कन्या छात्रावास खमारपानी कि छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया व इन्ही के साथ सी.एम. राइस स्कूल खमारपानी के बालको के द्वारा बहुत ही सुन्दर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू के पिता नरेंद्र साहू ,चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी,लक्ष्मीकांत मिश्रा (बी.ई. ओ.),पूर्व डीएसपी सतीश मिश्रा,टी आई बिछुआ गोविन्द सिंह राजपूत, महेश अहॆरवार चौकी प्रभारी खमारपानी, डांॅ. हितेश मिश्रा, आर. के.पाटिल प्राचार्य खमारपानी, जयशिला मर्सकोले छात्रावास अधीक्षिका
खमारपानी, देवानंद नागरे समारबोह, भोलाराम रंगऻरे छात्रावास अधीक्षक खमारपानी, प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, यूनुस कुरैशी, मनॆष साहू, जितेऺद्र सिंह ठाकुर,ज्ञानेंद्र इंदौरकर, सुरेश परतेती, सत्येंद्र सिंह ठाकुर ,अशोक सोनी गायक एवं पत्रकार, श्रऻवण कांमडे,हेमराज मांडेकर, मुकेश कुरोठे, असलम खान, शकील कुरैशी, रुखमणी अहेरवऻर, अंकिता शर्मा ,अजीत पांडे, अनिल राय, गजानंद सोनी व सभी सम्मानीय नागरिक गण व पत्रकार उपस्थित रहे