• जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने बहुत ही धूमधाम से सुगंध दशमी मनाई।
बरुआसागर ( झांसी ) : दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने बहुत ही धूमधाम से सुगंध दशमी मनाई सुबह सभी भक्तों ने अग्नि हवन कुंड में धूप का क्षेपण किया और सुहागिन महिलाओं के द्वारा एक दूसरे को सुहाग की बिंदी रोरी लगाकर सुहाग की सामग्री को गिफ्ट किया।
सत्य व संयम धर्म के दिन अभिषेक शांतिधारा की गई जिसका सौभाग्य नायक शिखर चंद्र जैन,नायक जिनेश जैन दाऊ ,नायक अंकुर जैन मेडिकल, डा. अमित जैन ENT, नायक निर्भय कुमार जैन,प्रदीप कुमार संजय कुमार अलया, अशोक कुमार अमित कुमार जैन गुरुवाणी,पवन कुमार जैन गुड्डू को प्राप्त हुआ फिर श्री जी का सामूहिक पूजन किया गया और दोपहर में विधान किया जा रहा। उक्त कार्यक्रम के उपरांत रात्रि में सामूहिक आरती अमित वैशाखिया,वरुण जैन, पियूष भंडारी के द्वारा संपन्न कराई गई जिसमें भक्तो ने नृत्य भक्ति कर पूरा आनंद प्राप्त किया जितिन शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि जो हित के लिए कहा जाय वह सत्य धर्म है हमें झूठ का त्याग करना चाहिए और जीवन में सत्य धर्म को अंगीकार करना चाहिए और सौरभ शास्त्री ने संयम धर्म पर प्रवचन करते हुए कहा कि मर्यादा में रहने से जीवन महान बनता और संयमी ही एक दिन भगवान बनता है।उपरांत भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रांजिल भंडारी प्रथम संगीता चौधरी द्वितीय और वरुण चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संचालन श्रीमती नीतू दीपक जैन द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से दीपक जैन,रजनीश जैन,कमलेश जैन बाहुबली,संदीप सेठ,सतीश जैन खिमलसा,अतुल जैन,विनोद जैन एडवोकेट,,अर्पित जैन, नीलेश अलया, सुकमाल जैन मुखिया आदि उपस्थित रहे संचालन वआभार दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप कुमार जैन ने किया ।