ताजा खबर : नोखा, दिव्यांग जन का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने हेतु नैशनल क्राईम कंट्रोल जिला चैयरमैन विजय कुमार भार्गव ने विधायक के मार्फ़त खाद्य मंत्री को पत्र भेजा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• नोखा, दिव्यांग जन का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने हेतु नैशनल क्राईम कंट्रोल जिला चैयरमैन विजय कुमार भार्गव ने विधायक के मार्फ़त खाद्य मंत्री को पत्र भेजा।
ताजा खबर : जिला चैयरमैन ने पत्र में बताया कि मेरे कस्बे नोखा के वार्ड नं 29के दिव्यांग जन लक्ष्मण भाट मोहनपुरा स्कूल हाल सोमानी अस्पताल में पास किराए के मकान रहता हैं इनके बच्चे जन्मजात दिव्यांग हैं इनका आस्था कार्ड तथा राशन कार्ड जब से बना है तब से बंद है।इस समस्या के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद जवाब दिया कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की ईमित्र ऑनलाइन प्रक्रिया दो साल से बंद है जब से नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने शुरू होगे तब इस योजना में पात्रता रखने वाले व्यक्ति का नाम जोड़ दिया जाएगा।