Advertisement

सम्भल : नवाचार मेले में राखी अग्रवाल को मिला स्टेट आईसीटी सम्मान।

www.satyarath.com

रिपोर्टर : मुकेश कुमार 

चंदौसी

जिला – सम्भल, उत्तर प्रदेश 

• नवाचार मेले में राखी अग्रवाल को मिला स्टेट आईसीटी सम्मान।

• प्रदेश स्तर पर जनपद सम्भल का दो बार किया नाम रोशन।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सम्भल : गुरुवार को जनपद सम्भल की डायट आटा में नवाचार मेला एवं नाॅलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

जिसमें मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य बुद्धप्रिय सिंह एवं बीएसए श्रीमती अलका शर्मा द्वारा डायट प्रवक्ता श्री राशीद अली, श्रीमती अंशु गुप्ता, एसएम कॉलेज के प्राचार्य, ब्लाॅक बनियाखेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, एसआरजी सुनील कुमार, शालिनी सक्सेना की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत जनपद सम्भल के प्रत्येक ब्लॉक से 10 -10 नवाचारी शिक्षकों की उपस्थिति में राखी अग्रवाल सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय जनेटा, विकासक्षेत्र- बनियाखेड़ा, जनपद-सम्भल को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य बुद्धप्रिय सिंह एवं बीएसए श्रीमती अलका शर्मा द्वारा सतत् 2 वर्ष (2022-23 & 2023-24) के आईसीटी सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं मंच पर एडी बेसिक/ डायट प्राचार्य महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया सम्भल द्वारा राखी अग्रवाल के प्रयासों की भूरी- भूरी प्रशंसा भी की गई।

www.satyarath.com

स्टेट आईसीटी प्रतियोगिता में राखी अग्रवाल के चयनित होने पर यह सम्मान देकर पूरे प्रदेश में केवल जनपद सम्भल ने ही पहल की अन्यथा आईसीटी प्रतियोगिता का दो वर्ष का प्रमाण पत्र अभी तक कहीं भी जारी नहीं हुआ है। साथ ही नवाचार मेले एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से आए 10-10 नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। राखी अग्रवाल ने भी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक के समक्ष अपने नवाचार एवं टीएलएम की प्रस्तुति दी एवं आईसीटी में किए गए कार्यों को साझा किया। राखी अग्रवाल के विद्यालय के तीन बच्चों द्वारा एडी बेसिक, डायट प्रवक्ता, एसएम कॉलेज के प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी आदि के समक्ष अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए टीएलएम का प्रस्तुतीकरण दिया जिसने समस्त निर्णायक मंडल का मन मोह लिया। जनपद स्तर से प्राथमिक स्तर पर राखी अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक बार फिर से एक और उपलब्धि हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर एडी बेसिक/ डायट प्राचार्य बुद्धप्रिय सिंह जी, डायट प्रवक्ता अंशु गुप्ता, राशिद अली एवं अन्य सभी के समक्ष राखी अग्रवाल ने अपनी पुस्तक आईसीटी की पाठशाला को भी प्रस्तुत किया। यह पुस्तक सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाली थी। इस पुस्तक पर एडी बेसिक/ डायट प्राचार्य ने प्रसन्न होकर राखी अग्रवाल को अपने ऑटोग्राफ भी दिए और राखी अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। यह राखी अग्रवाल के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!