न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
रामबाबू मानव सेवा संस्थान द्वारा राधा अष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन रखा
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
आज गुना शहर में रामबाबू मानव सेवा संस्थान द्वारा राधा अष्टमी का कार्य करते हुए जुलूस निकाला श्री द्वारकाधीश मंदिर से उठाया और सदर बाजार नई सड़क होते हुए और बूढ़े बालाजी प्रस्थान किया तो नामदेव समाज के सभी लोग एकत्रित हुए और राधा अष्टमी का कार्यक्रम करते हुए बैंड बाजे और नाच गाने साथ आनंद उठाया रामबाबू मानव सेवा संस्थान की जो कमेटी है वह सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर मेहनत और लगन से कार्यक्रम को सफल बनाया विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72