मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव गिरधरपुर में गिरे 23 मकान, दो किशोरी घायल
हाथरस सिकंदराराऊ 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हसायन विकासखंड के गांव गिरधरपुर में 23 मकानों को बारिश के कारण क्षति पहुंची है तथा दो किशोरी घायल हो गईं। सूचना पर तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
पिछले दो दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। क्षेत्र में कई जगह मकान के गिरने की सूचनाएं आ रही हैं। हसायन विकासखंड के गांव गिरधरपुर में धीरा सिंह , धर्मवीर, ओमप्रकाश, माधव सिंह, रूमाली देवी,,मोहन सिंह , दुशासन,,भूरा सिंह, उमेश कुमार , ऑफिसर, गंगाराम, प्रेमपाल, रघुवीर, धीरेंद्र , अनिल, राकेश , शिवचरण, पुष्पेंद्र , अंगूरी देवी, रामनिवास, रिंकू सिंह, विजयपाल सिंह, गौरव सिंह आदि के मकान बारिश के कारण गिर गए। जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान सिया पुत्री राकेश सिंह एवं जूली पुत्री धीरेंद्र सिंह घायल हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।