• हर घर के साथ साथ हर चौराहे पर विराजे गणपति बाबा मोरिया।
सुसनेर नगर में हर घर घर के साथ-साथ हर चौराहा गली नुक्कड़ पर विराजे गणपति बाबा साल में 10 दिन रहते हैं जिसमें से जमुनिया रोड स्थित गणपति पंडाल में विराजे बाबा तो इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी डाक बंगला तिराह पर स्थित रेस्ट हाउस पर लगभग 30 वर्ष से ज्यादा से विराज रहे बाबा गणपति कोई मोदक के लड्डुओं का तो कोई भी अन्य प्रकार के फलों के भी भोग लगा के गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ ऐसे जयकारे के साथ गणपति की आरती की जाती है और इसमें सबसे खास बात यह रहती है कि हर घर में बाल बच्चे बूढ़े गणपति वापस से बहुत प्रेम करते हैं और उनको अपने घर परिवार पर 10 दिन तक उनकी सेवा करते हैं लोग खूब तन मन से उनकी सेवा करते हैं और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ और सभी लोग अन्य फल के साथ मोदक , मावा, भोग लगाते हे।