सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव रिड़ी में बाबा रामदेव जी मन्दिर मे हॉल का निर्माण स्व.हेतनाथ पुत्र प्रभूनाथ सिद्ध बलिहारा की स्मृति में उनके भाई श्री रामप्रताप बलिहारा तथा उनके सुपुत्र प्रमोद व हरीश बलिहारा के द्वारा करवाया गया है। जिसका उद्घाटन आज गुरुवार को पूर्व सरपंच किसननाथ बलिहारा ने फिता काटकर किया। रामप्रताप बलिहारा ने बताया कि लाखों की लागत से बने इस हॉल का यहाँ आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा इस समारोह मे पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा वर्तमान जिला परिषद सदस्य टेमाराम मेघवाल हरखाराम मेघवाल,रामप्रताप बलिहारा,हरीनाथ बलिहारा भंवरनाथ बलिहारा,भीम सेना के सीताराम बरोङ सहित गांव रिङी के सैंकङो ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाकर मन्नते मांगी।